तिहाड़ जेल में केजरीवाल की पहली रात, जानिए केजरीवाल को क्या-क्या सहूलियत मिली ?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: अरविंद केजरीवाल कल तिहाड़ जेल पहुँच गए, जेल नंबर 2 में उनको रखा गया है, ये हाई सेंसिटिव जेल है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें, कि उनकी सुरक्षा के लिए उनके वार्ड के बाहर 4 सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है।

कल शाम की सुगरफ्री चाय केजरीवाल ने जेल में पी। जेल के अंदर परेशान नज़र आए सीएम, अपने वार्ड में घूमते हुए काफ़ी देर तक नज़र आए केजरीवाल। अपने साथ लाए किताब को भी उन्होंने रात में पढ़ा।

रात में ठीक से खाना खा नहीं पाए खाने में उनके बीमारी के हिसाब रोटी सब्ज़ी और दाल दिया गया था। जेल के अंदर बेचैन दिखे केजरीवाल ठीक से सो नहीं पाए, रात में उठ के दो तीन बार वो वार्ड में भी टहलते हुए नज़र आए। आज सुबह की चाय भी उन्होंने वार्ड में ही पिया है।

सुगर के मरीज़ होने के कारण डॉक्टर्स के लगातार संपर्क में रहेंगे केजरीवाल और उनका हेल्थ हमेशा मॉनिटर किया जाएगा।