PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त आज करेंगे जारी

Published

PM Kisan Samman Nidhi: आज (5 अक्तूबर) किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र के वाशिम में किया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये के रूप में प्रदान की जाती है।

बता दें कि इस किस्त के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 2,25,91,884 किसानों के खातों में कुल 4,985.49 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए जाएंगे। जबकि देशभर के लगभग 9.51 करोड़ किसानों को इस (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ मिलेगा, जिससे कुल 20,552 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में भेजी जाएगी।

बता दें कि इस (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से की गई थी। इस योजना के अंतर्गत, किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त प्रदान की जाती है। इस योजना का महत्व किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का है।