शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 आरोपी गिरफ्तार  

Published
Police crackdown against liquor smugglers, 11 accused arrested
Police crackdown against liquor smugglers, 11 accused arrested

पाली। जिला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग पर शिकंजा कसते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी पाली शहर से गुजरात में शराब तस्करी करते थे. 

जांच में पता चला कि आरोपी कार, स्प्रेसो कार और पिकअप से शराब की तस्करी करते थे. वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिश्रीलाल भाट और मगनाराम भाट नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक पाली डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशन में हुई. जिसमें पुलिस ने सम्पति संबंधित अपराधों, अवैध मादक पदार्थ, शराब तस्करी और वांछित भगौड़े के खिलाफ कार्रवाई की. बता दें कि यह कार्रवाई वांछित मुलजिमानों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई है. 

इसको लेकर पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य कर मुखबिर की सूचना पर मिश्रीलाल भाट और मगनाराम भाट दोनो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी वर्तमान में कृष्णा पैलेस होटल, दिव्या इन्न होटल बस स्टेण्ड व हाथलाई हाईवे पर होटल मैट्रो प्लाजा की आड़ में देशी व अंग्रेजी शराब की तस्करी कर पाली जिले से गुजरात भेज रहे थे. 

(रिपोर्ट- हस्तपाल सिंह)

(Also Read- करनाल में महिला को ट्रक ने कुचला, सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े)