जदयू कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Published

सहरसा/बिहार: मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अत्याचार के खिलाफ सहरसा में जदयू महिला की जिलाध्यक्ष सीमा गुप्ता और जदयू कार्यकारिणी सदस्य ओवेश कर्णी उर्फ चुन्ना के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला गया. यह पैदल मार्च अंबेडकर चौक से होते हुए शंकर चौक तक गया.

केंद्र सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी

शंकर चौक पर पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया. जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका. वहीं जदयू कार्यकारिणी सदस्य ओवेश कर्णी ने आरोप लगाया कि मणिपुर में जघन्य अपराध सरकार के निगरानी में किया गया. उन्होंने कहा कि जहां भाजपा की सरकार है, वहां महिलाओं को नंगा घुमाया जा रहा है.

फूलन देवी का दिया गया उदाहरण

उन्होंने फूलन देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि फूलन देवी को निर्वस्त्र घुमाया गया था. फूलन देवी ने बाद में हथियार उठाया और अपना बदला लिया. उन्होंने आगे कहा कि महिला को निर्वस्त्र घुमाना हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते.

रिपोर्ट: मुजाहिद इस्लाम

लेखक: आदित्य झा  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *