PM मोदी ने किया ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन, इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

Published

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए ITPO कॉम्प्लेक्स ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी सुबह 10 बजे ITPO काम्प्लेक्स पूजा और हवन में शामिल हुए थे। इसके साथ ही पीएम जी-20 सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। करीब 123 एकड़ में फैले इस वल्ड क्लास कॉम्प्लेक्स की पूजा के बाद पीएम ने आईटीपीओ परिसर में श्रमजीवियों को सम्मानित किया था। बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर में 9 से 10 सितंबर तक 18वीं G-20 बैठक होगी।

दुनिया के बड़े कॉम्पलेक्स को टक्कर देगा ITOP

भारत के लिए ये खबर अपने आप में गौरवंवित करने वाली है कि आज भारत को ऐसा कॉम्प्लेक्स मिलने वाला है। बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत का यह ITPO कॉम्प्लेक्स रीडेवलप होने के बाद दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो चुका है।

जिसकी टक्कर जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर (Hannover Exhibition Centre) और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (National Exhibition and Convention Center) से होती है।

क्या है ITPO की खासियत?

यह एक रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स था। जिसे इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर यानी IECC कॉम्प्लेक्स का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। IECC के रीडेवलपमेंट के बाद अब ये और भी सुविधाओं से लैस हो चुका है।

यहां पर करीब 7,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। अगर इसके साइज की बात करें, तो ये कई पीवीआर थियटर्स के बराबर है, और करीब 26 फुटबॉल मैदान के जितना बड़ा है। जहां मनमोहक प्रदर्शन, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रम होंगे। आईईसीसी में आने वाले लोगों को कई परेशानी न हो इसके लिए यहां पर 5,500 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।