Hair Care Tips in Monsoon: बारिश के मौसम में एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ हेयर फॉल की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि बालों की केयर कैसे की जाए? चलिए जानते हैं, मानसून के आते ही रफ हुए बाल का ध्यान कैसे रखें? बालों में फिजिनेस, ड्राइनेस को कैसे खत्म करें? और बालों को कैसे झड़ने से रोकें? इन टिप्स को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
बालों को रखें साफ
मानसून के मौसम में हियूमिड यानी नमी होना आम बात है। ऐसे में अगर आप अपने बाल को साफ रखते हैं तो बालों का चिपचिपा होना कम हो जाता है। बालों को साफ रखने और गंदगी, पसीने का हटाने के लिए आप सौम्य शैम्पू का इस्तेमाल करें। क्योंकि हार्ड शैम्पू से आपके बालों का प्राकृतिक तेल खत्म होने लगता है।
बालों को सुरक्षित रखें
मानसून में बालों में नमी होना आम बात है। तो ऐसे में आप कोशिश करें की बालों में मिट्टी न लगे वरना वो आपके बालों में चिपक सकती है, और बाल गंदे हो सकते हैं। तो ऐसे में आप बाहर जाते समय टोपी, स्कार्फ या हेडरैप का इस्तेमाल करके अपने बालों को सुरक्षित रख सकते हैं। इससे आपके बालों में धूल मिट्टी नहीं चिपकेगी।
कंडीशनिंग
बालों को धोने के बाद कंडीशनिंग जरूर करें। इससे आपके बाल हाइड्रेट रहेंगे। आप चाहें तो हेयर मास्क भी लगा सकते हैं।