MLA Amritlal Meena Died: राजस्थान के बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिन 7 अगस्त बुधवार को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल (Maharana Bhupal Hospital) में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जाहिर किया गहरा दुख
बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयकर कर गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, “अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!
3 बार के विधायक रह चुके हैं अमृतलाल मीणा
विधायक अमृतलाल मीणा का जन्म 15 सितंबर 1959 को हुआ था। उन्होंने 64 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। बता दें, अमृतलाल मीणा तीन बार के विधायक रहे हैं। पहली बार उन्होंने साल 2013 में जीत हासिल की थी। साल 2013 में वह पहली बार विधायक चुने गए। उस समय उन्होंने कांग्रेस के सांसद रघुवीर सिंह मीणा की पत्नी और विधायक बसंती देवी मीणा को करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद साल 2018 और फिर साल 2023 में भी उन्होंने जीत अपने नाम की और सलूंबर विधानसभा के विधायक बने।