चिराग पासवान ने बिहार के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Published

पटना/बिहार: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में हो रहे लगातार अपराध के मामलो को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से करारा प्रहार किया. दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज का दौर लौट रहा है. चिराग ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.

‘राज्य में हो रहे अपराध पर सीएम दें जवाब’

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग करते हैं, उसी प्रकार उन्हें भी बिहार में हो रहे अपराध पर अपना जवाब देना चाहिए, लेकिन इन घटनाओं पर वह चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कटिहार में हुए गोलीकांड या बेगूसराय में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर नीतीश कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जब मुख्यमंत्री के सामने लोग अपनी मांगों को रखते हैं तो प्रशासन आम आदमी पर लाठी और गोली चलाती है.

बिहार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अराजकता का माहौल है और लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि लगता है बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, आईपीसी की धारा बस केवल नाम की रह गई है और हर जगह भ्रष्टाचार का आलम है. सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार सरकार इन समस्याओं को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.