Waqf Board Amendment: JPC की बैठक से पहले AIMPLB-जमीयत की मीटिंग, 20 अगस्त को वक्फ संशोधन बिल पर तमिलनाडु CM के साथ होगी चर्चा

Published
Waqf Board Amendment
Waqf Board Amendment

Waqf Board Amendment: वक्फ संशोधन विधेयक को ज्वाइंट पार्लियमेंट्री कमिटी यानी JPC के पास भेजा गया है। JCP की बैठक भी जल्द होने वाली है। इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी AIMPLB और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सदस्य मीटिंग करने वाले हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने द्वारा अपने अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। जमीयत के सदस्य भी लगातार विपक्षी नेताओं से मिलने में लगे हुए हैं।

इस अभियान के जरिए जमीयत के सदस्य मुस्लिम वक्फ संपत्तियों के लिए लाए जाने वाले विधेयक नुकसान के बारे में विपक्षी दलों के नेताओं को बताने में लगे हुए है। वह JPC के सदस्यों के साथ भी संपर्क करने में लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी इसके नुकसान के बारे में बताया जा सके। जमीयत ने सोमवार को एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि महाराष्ट्र में एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए JPC सदस्य म्हात्रे बाल्या मामा और अरविंद सावंत से मुलाकात भी की है।

स्टालिन से मुलाकात करेगा AIMPLB और जमीयत का प्रतिनिधिमंडल

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हाल ही में एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा-ए-हिंद का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करने जा रहा है। यह बैठक 20 अगस्त को निर्धारित की गई है, जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की जाएगी। बैठक से पहले AIMPLB और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सदस्य एक बैठक करेंगे ताकि वे मुद्दों पर सहमति बनाकर मुख्यमंत्री के सामने रखें। दोनों संगठन इस विधेयक के खिलाफ लगातार विरोध प्रकट कर रहे हैं।

22 अगस्त को होनी है JPC की बैठक

वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए एक जॉइंट पार्लियामेंटरी कमेटी (JPC) का गठन हो चुका है, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल कर रहे हैं। JPC की बैठक 22 अगस्त को निर्धारित की गई है। लोकसभा सचिवालय के एक नोटिस में बताया गया है कि इस बैठक में जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति अल्पसंख्यक कार्य और विधि एवं न्याय मंत्रालयों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी।

यह भी पढे़ं: Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा 21 अगस्त को राज्यसभा के लिए करेंगे नामांकन, NDA के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *