Mathura News: मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। दरअसल, कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में कुट्टू के आटे से बने पकौड़े खाने से करीब 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। बीमार लोगों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। फिलहाल, बीमार लोगों में से 6 लोगों को आगरा एसएन हॉस्पिटल, 15 को जिला अस्पताल और 11 को सैया अस्पताल में रेफर किया गया है, जिसमें से 6 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मथुरा के फरह ब्लॉक के आधा दर्जन गांव के लोगों ने कृष्ण जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ियां खाई, जिसके बाद देर रात करीब 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बीमार लोगों को रात में ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने इलाके में स्थित दुकानों से व्रत के लिए कुट्टू का आटा खरीदा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आटे की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण ही मथुरा के फरह ब्लॉक में परखम, बरोदा, मखदूम खरैट के साथ अन्य गांव के लोग फूड पॉइजिंग का शिकार हुए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।