रीवा दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Published

रीवा/मध्य प्रदेश: साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे में सभी पार्टियां जोर लगा रही है। इस बीच खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। शर्मा बीजेपी कार्यालय में आयोजित रीवा शहडोल संभाग पदाधिकारी की बैठक में शामिल हुए। 

बैठक में पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में बीजेपी इतिहास बनाएगी। विजय संकल्प के साथ मैदान में उतरेंगे और विंध्य जीतेंगे, प्रदेश जीतेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।

उन्होंने पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने क्या किया। जो वादे किए थे उनका क्या हुआ। एक मिस्टर बंटाधार और दूसरे करप्शन नाथ दोनों ने सरकार रहने पर क्या किया ये सबको पता है। महिलाओं का सशक्तिकरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया है, एक हजार रुपए दे रहें। आगामी 10 तारीख को तीसरी किस्त देने जा रहें है, यह बीजेपी है जो कहती है करती है। 

उन्होंने बताया, 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत अमृत योजना अंतर्गत करोड़ों रुपए की परियोजना का उद्घाटन करेगें।  506 रेल्वे स्टेशन प्रधान मंत्री मोदी दे रहे हैं, मध्य प्रदेश को 27 स्टेशन मिलेंगे। खजुराहो स्टेशन विश्वस्तरीय स्टेशन बनेगा जिसका भूमिपूजन किया जाना है।

रिपोर्ट: विजय तिवारी

लेखक: रोहन मिश्रा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *