जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर, नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे निर्दलीय विधायक प्यारे लाल

Published
नेशनल कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद बड़ी खबर समाने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निवर्तमान निर्दलीय हिंदू विधायक प्यारे लाल, उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगें।

नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे प्यारे लाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मूकश्मीर के इंदरवाल सीट से निर्दलीय विधायक प्यारे लाल शर्मा ने उमर अब्दुल्ला की पार्टी में नेशनल कॉन्फ्रेंस शामिल होने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इसकी वजह समाने नहीं है। ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

तीन चरण में मतदान

बता दें कि राज्य में करीब 1 दशक के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने विधानसभा के चुनाव कराए। राज्य में सभी 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न हुए। विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में 24 सीटें, दूसरे में 26 और तीसरे में 40 सीटों पर मतदान के बाद 8 अक्टूबर को नतीजे आए। चुनावी नतीजे में उमर अब्दुल्ला की पार्टी NC और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत के साथ जनता का जनादेश मिला।

किस दल को कितनी सीटों पर जीत मिली ?

जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, बीजेपी को 29, कांग्रेस को 6,पीडीपी को 3,जेपीसी को 1, सीपीआई (एम) को 1, आम आदमी पार्टी को 1 सीट पर सफलता मिली जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवारों को सफलता मिली।

प्रमुख पार्टियों का वोट शेयर

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस- 23.43%
  • बीजेपी- 25.64%
  • कांग्रेस- 11.97%
  • पीडीपी- 8.87%
  • एनसीपी-0.03%
  • सीपीआई (एम)-0.59%
  • आम आदमी पार्टी-0.52%
  • बीएसपी- 0.96%

-गौतम कुमार