Lucknow News: यूपी में सपा ने 6 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार; कांग्रेस के साथ इन दो सीटों पर नहीं बन पाई सहमति

Published

Lucknow News: यूपी विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग की ओर से भले ही अभी तक तारीखों का एलान न हुआ हो, लेकिन समाजवादी पार्टी ने 10 में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव के नाम की घोषणा की है। इसके अलावा सपा ने कानपुर की सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को, कटेहरी से शोभावती को और मझवा विधानसभा से डॉ. ज्योति बिंद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

सपा की इस लिस्ट जारी होने के बाद एक बात तो तय लग रही है यूपी में गठबंधन खट्टा पड़ सकता है। क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार, फूलपुर और मांझवा दोनों सीटे कांग्रेस मांग रही थी। लेकिन सपा ने इन दोनों पर ही अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है।