UP News: गोंडा-बुढ़वल रेल मार्ग पर टला बड़ा हादसा, बीच से कट कर अलग हुई मालगाड़ी की बोगियां

Published

नई दिल्ली। उत्तर पदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के गोण्डा में गोंडा-बुढ़वल रेल मार्ग पर उस समय एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब एक मालगाड़ी तकनीकी कारणों के चलते दो हिस्सों में बंट गई। रेल कर्मियों द्वारा तकनीकी दिक्कतों को ठीक कर मालगाड़ी को फिर से रवाना किया गया।

तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को गोंडा की ओर से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी अप BCN जैसे ही गेट संख्या 281 (बी) के पास पहुंचने वाली थी कि पीछे से मालगाड़ी की कुछ बोगियां अलग हो गई। पीछे छूटी बोगियों में गार्ड की बोगी भी शामिल था। घटना की जानकारी गेटमैन व गार्ड द्वारा करनैलगंज रेलवे स्टेशन व कंट्रोलर को दी गई। जिसके बाद ट्रेन को रोंक दिया गया।

आधे घंटे से अधिक समय तक रेलमार्ग बाधित

मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने काफी मशक्त के बाद बीच से खुली बोगियों को जोड़ने का काम शुरू किया। माल गाड़ी में आई इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब आधे घंटे से अधिक समय तक रेलमार्ग बाधित रहा। ।तो वहीं रेलवे फाटक देर तक बंद रहने से जाम की स्थिति बनी रही।

-गौतम कुमार