Uttar Pradesh News: यूपी में बेदम हुए अपराधी, 7 सालों में 80 हजार से ज्यादा अपराधियों को मिली सजा!

Published
Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध के साथ अपराधियों की कमर को सीधा कर रहे हैं. एक ओर जहां यूपी पुलिस ने सीधे तौर पर कार्रवाई करते हुए अबतक 210 बदमाशों को ढेर कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ न्यायालय में प्रभावी पैरवी से बेदम कर दिया है. इसमें यूपी पुलिस का अभियोजन निदेशालय अहम रोल प्ले कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में अभियोजन निदेशालय की प्रभावी पैरवी से पिछले साढ़े सात वर्षों में 80 हजार से अधिक अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा मिली है.

पिछले साढ़े 7 साल में इतने अपराधियों को मिली सजा

अभियोजन निदेशालय के एडीजी दीपेश जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि “पिछले साढ़े सात साल में 81,196 से अधिक अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी के जरिये सजा मिली है. इनमें 29,196 अपराधियों में से 54 को मृत्युदंड, 3125 अपराधियों को आजीवन कारावास, 9,076 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक के कारावास और 16,941 अपराधियों को 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा दिलायी गयी है।

इसके अलावा पिछले 16 महीने में ऑपरेशन कन्विक्शन में पुलिस और अभियोजन विभाग की ओर से अब तक 52,000 से अधिक अपराधियों को सजा मिली है. महिला संबंधी अपराधों में क्रमश: महिलाओं के खिलाफ लैंगिक, बलात्कार, गंभीर अपराध, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य अपराध के मामलों में अगस्त-24 तक 28,700 अपराधियों को सजा दिलाई गई है. इनमें केवल महिलाओं के खिलाफ लैंगिक, बलात्कार, गंभीर अपराध के साथ अन्य अपराध में 16,565 अपराधियों को सजा दिलाई गई है. इन मामलों में 9 अपराधियों को मृत्युदंड, 1,720 को आजीवन कारावास, 4,443 को 10 वर्ष से अधिक के कारावास और 10,393 को 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा दिलाई गई है.

पॉक्सो एक्ट में इतने अपराधियों को मिली सजा

वहीं, एडीजी दीपेश जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत अगस्त-24 तक 12,135 अपराधियों को गुनाहों की सजा मिली है. इनमें 44 अपराधियों को मृत्युदंड, 1,354 अपराधियों को आजीवन कारावास, 4,599 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास और 6,138 अपराधियों को 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा दिलाई गई. ठीक ऐसे ही अगस्त-24 तक प्रदेश के दुर्दांत और टॉप 10 कैटेगरी के 496 अपराधियों को सजा दिलाई गई है. इनमें एक अपराधी को मृत्युदंड, 51 अपराधियों को आजीवन कारावास, 34 अपराधियों को 10 वर्ष से अधिक के कारावास और 410 अपराधियों को 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा दिलाई गई है.

वहीं प्रदेश के 69 चिह्नित माफिया अपराधियों और उनके गिरोह के खिलाफ 25 मार्च 2022 से 31 अगस्त-24 तक कुल 42 मामलों में 29 अपराधियों को सजा दिलाई गई है. इनमें एक मामले में मृत्युदंड, 5 मामलों में आजीवन कारावास, 7 मामलों में 10 वर्ष से अधिक के कारावास और 29 मामलों में 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा दिलाई है.