Singer Diljit Dosanjh ने रचा इतिहास, बनें बिलबोर्ड कनाडा के कवर पर दिखने वाले पहले भारतीय

Published

Singer Diljit Dosanjh: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट Dil-Luminati को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं इस बीच एक और बड़ी खबर दिलजीत दोसांझ से जुड़ी सामने आई है. दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने बिलबोर्ड कनाडा के कवर पर प्रदर्शित होने वाले पहले भारतीय कलाकार बनकर इतिहास रच दिया है.

दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास

बिलबोर्ड कनाडा मैगजीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ स्पेशल एडिशन के कवर पर नजर आ रहे हैं. बिलबोर्ड कनाडा मैगजीन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वहीं, सिंगर दिलजीत दोसांझ को यूजर जमकर बधाई दे रहे हैं साथ ही उनकी सराहना भी कर रहे हैं.

कॉन्सर्ट Dil-Luminati को लेकर सुर्खियों में दिलजीत दोसांझ

Singer Diljit Dosanjh इन दिनों अमेरिका और यूरोप दौरे पर हैं. जहां वे कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं. बता दें, विदेश दौरा पूरा करने के बाद दिलजीत दोसांझ भारत वापस लौटेंगे और यहां अपने कॉन्सर्ट Dil-Luminati में परफॉर्म करेंगे. भारत में Dil-Luminati का पहला कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में आयोजितो होगा.

यह भी पढ़ें- Delhi in Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में हुआ धमाका, दहशत में लोग! जांच में जुटी पुलिस