हरियाणा में सरकार गठन के बाद मंत्रालयों का बंटवारा, जानें- किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग?

Published

Haryana Govt Portfolio Allocation: हरियाणा में सरकार का गठन होने के बाद 20 अक्टूबर (रविवार) देर रात मंत्रालय का भी बंटावारा हो गया है. नायब सिंह सैनी सरकार 2.0 के कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गये हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास कुल 12 विभाग रखे हैं. जिनमें गृह (होम), फाइनेंस (वित्त), इंस्टीट्यूशनल फाइनेंसस एंड क्रेडिट कंट्रोल, प्लानिंग, एक्साइज एंड टैक्सेशन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और अर्बन एस्टेट, इनफॉर्मेशन,पब्लिक रिलेशन, भाषा और संस्कृति, जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, हाउसिंग फॉर ऑल, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन (C.I.D), पर्सनल एंड ट्रेनिंग, लॉ एंड लेजिस्लेटिव शामिल हैं.

जानें- किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग?