नई दिल्ली। Congress ने गुरुवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी द्वारा जारी लिस्ट में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पृथ्वीराज चव्हाण को पहली सूची में जगह मिली है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण से,जबकि पूर्व मंत्री नितिन राउत एक बार फिर नागपुर उत्तर से मैदान में होंगे.
Congress की 48 उम्मीदवारों की पहली सूची
18 सीटों पर बातचीत अभी जारी
ज्ञात हो कि MVA में पहले से तय सीट बंटवारे के अनुसार कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन 288 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य में MVA में 18 सीटों पर बंटवारे को लेकर बातचीत अभी भी जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के गाड़ी पर आतंकी हमला हमला, 4 की मौत
झारखंड के लिए 7 उम्मीदवारों के नाम
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी Congress ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. कांग्रेस की इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं.