इस पाकिस्तानी मॉडल के बिकनी रैंप वॉक से पैदा हुआ विवाद; जानें कौन हैं रोमा माइकल?

Published

पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल का वीडियो, जिसमें वह मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में बिकनी पहनकर रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. लेकिन बाद में इस वीडियो को कई आलोचनाओं के बाद हटा दिया गया. इसके पीछे का कारण है मॉडल के सोशल मीडिया अकाउंट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं का आना.

जिसके चलते रोमा माइकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो हटा लिया. कई सोशल मीडिया काउंट द्वारा इस बात का भी दावा किया गया है कि माइकल के पास वीडियो हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि वह पाकिस्तान में रूढ़िवादी नैतिक पुलिसिंग का शिकार हो गई थी.

इसी मामले पर एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया ने उसे वीडियो हटाने पर मजबूर किया, जिससे पाकिस्तान में महिलाओं के पहनावे को लेकर सांस्कृतिक तनाव का पता चलता है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि उनके आउटफिट ने “संस्कृतिक प्रतिनिधित्व और व्यक्तिगत स्वतंत्रता” पर चर्चा शुरू की है. कुछ भी कहें इस मामले के बाद यह तो साफ हो चुका है कि पाकिस्तान में महिलाओं को संस्कृति और धर्म के नाम पर दवाया जा रहा है!

रोमा माइकल कौन हैं?

लाहौर की रहने वाली रोमा माइकल ने दक्षिण एशिया विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने एक पेशेवर मॉडल और अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है और कई प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों और ब्रांडों के साथ काम किया है. वह “तू जिंदगी है” और “प्यारी निम्मो” जैसी कई टेलीविजन ड्रामा सीरीज और दो फीचर फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही रोमा ने कई अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें कान्स फैशन वीक और दुबई फैशन शो भी शामिल हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 77,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं.

बता दें कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ग्रैंड फिनाले 25 अक्टूबर को होगा.