Tirupati में कई होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Published
Tirupati

Tirupati: आए दिन विमान और स्कूल-कॉलेजों में धमकी मिलने की खबर सामने आती है. लेकिन अब होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं.

कथित ड्रग सरगना के नाम का जिक्र

ईमेल में कथित ड्रग सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र किया गया है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था.

धमकी सिर्फ अफवाह

धमकी मिलने के बाद, पुलिसकर्मियों ने होटलों में तलाशी ली, जिससे पता चला कि यह धमकी सिर्फ अफवाह थी. पुलिस अब इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने का लिए मामले की जांच कर रही है, तिरुपति में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए आते हैं.

लगातार मिल रही है धमकियां

बता दें तिरुपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास तीन निजी होटलों को ईमेल पर धमकी दी गई थीं. पिछले कई महीनों से फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों को बम की धमकियां मिल रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने जानकारी दी है कि ईमेल मिलने के संबंध में FIR दर्ज किया गया है. मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है. तीन होटलों को बम धमकी मिलने के बाद से पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह आरोपियों को पकड़ लेंगे.

यह भी पढ़ें: BJP नेता निशिकांत भोसले और संजयकाका पाटील अजित पवार वाली NCP में हुए शामिल