Tina Dabi Viral Video: चर्चित IAS टीना डाबी अपने काम करने के स्टाइल को लेकर ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 7 सेकेंड में 5 बार सिर झुकाती हुई नजर आ रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता सतीश पूनिया अपने जन्मदिन के मौके पर बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने मजाकिया अंदाज में IAS टीना डाबी की तारीफ करते हुए कहा, “दादागिरी करके सफाई करवा रही हो, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा.”
बीजेपी नेता सतीश पूनिया के इस कथन पर राजस्थान की बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने 7 सेकेंड में 5 बार सिर झुकाया. टीना डाबी के इस जेस्चर की एक तरफ जहां लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं.