महिला ने जड़ा एनटी रामास्वामी थप्पड़, वजह जान हो जाएंगे हैरान!

Published
Woman Slapped NT Ramaswamy

Woman Slapped NT Ramaswamy: क्या आपने कभी गौर किया है कि जब हम किसी फिल्म में इमोशनल दृश्य को देखते हैं तो उससे भावुक होकर रोने लगते हैं. सिनेमा अब लोगों को इस कदर प्रभावित करने लगा है कि लोग जो फिल्म में देखते हैं उसे ही हकीकत मान लेते हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जहां एक महिला ने पर्दे के कलाकार को असली का खलनायक समझकर उस पर अटैक कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हैदराबाद के एक सिनेमा हॉल में ‘लव रेड्डी’ मूवी की स्क्रीनिंग हो रही थी. स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने वाले अभिनेता एनटी रामास्वामी को एक महिला पर अत्याचार करते हुए देखा गया. जैसे ही फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म हुई, उसके बाद मंच पर सारे अभिनेता एक साथ इकट्ठा हुए. तभी एक महिला ने एनटी को असली का खलनायक समझकर उनपर अटैक कर दिया. महिला ने न सिर्फ एनटी रामास्वामी को थप्पड़ मारा बल्कि उनका कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का भी दिया.

घटना का वीडियो हुआ वायरल

अचानक हुए हमले से सदमे में होने के बावजूद, रामास्वामी ने अपना संयम बनाए रखा. वहीं, इस बीच उनके सह-कलाकारों ने तुरंत उनकी सहायता की. थिएटर के गार्डों ने भी अभिनेता की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हॉल से बाहर निकाला. यह पूरी घटना वहां मौजूद एक शख्स ने अपने अपने कैमरे में कैद की और सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रही है.