इजरायल के हमले के बाद ईरान ने रद्द की सभी उड़ानें; कहीं बदले की फिराक में तो नहीं है ईरान?

Published

शनिवार (26 अक्टूबर) की सुबह ईरान में हुई एयरस्ट्राइक और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने अगली सूचना तक सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है. इस फैसला की घोषणा ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता जाफर याजरलू ने की, जो इजरायल द्वारा ईरान के तीन प्रांतों में किए गए हमलों के कुछ घंटे बाद आई. ईरान के वायु रक्षा बलों ने इन हमलों को विफल करने का दावा किया है, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में तनाव बना हुआ है, तो वहीं कई मुस्लिम देशों ने इजरायल द्वारा किए गए इस हमले की निंदा की है.

ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, इजरायली हमले में सीमित क्षति हुई है, और घटना के परिणामों की जांच की जा रही है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर रही हैं कि इस हमले में ईरान दो सैनिकों की मौत हुई है. वहीं, तस्नीम समाचार आउटलेट ने जानकारी दी है कि ईरान इजरायली आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार है, और यह स्पष्ट किया गया है कि “ईरान किसी भी प्रकार के आक्रमण का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है.” बता दें कि तस्नीम की इस खबर के बाद यह कहने में कोई शंका नहीं होगी कि ईरान, इजरायल के हमले का जवाब देने के लिए तैयार है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इजरायली रक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि इजरायल ने अपने हमले के उद्देश्य हासिल कर लिए हैं, और उन लोगों को चेतावनी दी जो इजरायल को धमकी देते हैं. उन्होंने कहा, “अगर ईरान ने फिर से तनाव बढ़ाने की कोशिश की, तो इजरायल उसी के अनुसार जवाब देगा.”

ईजरायल को मुंहतोड़ जवाह देने के लिए तैयार है ईरान!

यही कारण है कि ईरान की ओर से अगले आदेश तक सभी उड़ाने रद्द करने की घोषणा की गई हैं, जो इस बात का साफ संकेत है कि दोनों देशों के बीच अब स्थिति बेहद नाजुक है. वहीं, ईरान के इस फैसले पर विशेषज्ञों  का मानना है कि ये संभवत: बदले की कार्रवाई की तैयारी का एक हिस्सा हो सकता है. क्योंकि ईरान के अधिकारियों ने पहले भी कहा है कि वे इजरायली हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.