Public holiday on Chhath Puja in Delhi: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. छठ पूजा को लेकर LG वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा. जिसे सीएम आतिशी ने मंजूरी दे दी है. सीएम आतिशी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर छुट्टी (Public holiday on Chhath Puja in Delhi) का आदेश देते हुए लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें.
बता दें कि दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा था. दिल्ली में बिहार, झारखंड समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले लाखों लोग छठ पर्व धूम-धाम के साथ मनाते हैं.
विनय कुमार सक्सेना ने लिखा CM को पत्र
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में कहा, “कुछ दिनों में हम छठ मना रहे होंगे. आस्था का ये पर्व चार दिन तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्तांचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, “इस साल 7 नवंबर को पड़ने वाला ये दिन पहले से ही Restricted अवकाश के रूप में घोषित है. मेरा आग्रह है कि सरकार गुरुवार (7 नवंबर) को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित करे.”
छठ सबसे महत्वपूर्ण त्योहार
दिल्ली में लाखों की संख्या में बिहार और झारखंड के लोग रहते हैं, जिनके लिए छठ सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. इन लाखों लोगों की आस्था को देखते हुए एलजी विनय सक्सेना ने छठ के दिन 7 नवंबर को पूरे दिन की छुट्टी के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा था. जिसे सीएम आतिशी ने मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ बम धमाका, 5 स्कूली बच्चों सहित 7 लोगों की मौत… 22 घायल