Arvind Sawant Apologized: मुंबा देवी सीट से शिंदे गुट वाली शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी को इम्पोर्टेड माल कहने पर शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत ने अपने बयान पर मांफी (Arvind Sawant Apologized) मांग ली है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. मैंने अपने 55 साल के राजनीतिक सफर में कभी भी किसी महिला का अपमान नहीं किया.
अरविंद सावंत ने मांगी माफी
अपने बयान में अरविंद सावंत ने कहा, मैं अपेक्षा करता हूं कि देश में महिलाओं के सम्मान में पार्टी नहीं देखी जा सकती। महिला को शूर्पणखा किसने कहा था? महिला को जर्सी गाय किसने कहा था. मणिपुर में जो हुआ उसमें महिलाओं का सम्मान था? हमारी मेयर के लिए आशीष शेलार ने जो बयान दिया उस पर कौन सा FIR दाखिल हुआ? अगर आपको महिलाओं के सम्मान के प्रति इतनी संवेदना है तो इन सारे लोगों ने जो महिलाओं को अवमानित किया उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ये मेरी मांग है।”
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को US से भारत लाने की तैयारी, सलमान खान के घर पर फायरिंग समेत कई मामलों में आरोपी
राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया गया
अरविंद सावंत ने आगे कहा, ‘केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा किया गया. मेरा कोई इरादा नहीं था. एक बार फिर मैं कहना चाहता हूं कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.’
अरविंद सावंत ने क्या कहा था?
शाइना एनसी को महायुति में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अरविंद सावंत ने कहा था कि उनकी हालत देखिए… वो जीवनभर भाजपा मे रहीं. लेकिन उन्हें टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. हमारे यहां ऑरिजनल मॉल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार है.
मामले में संजय राउत ने क्या कहा?
वहीं संजय राउत ने कहा, “कोई अपमान नहीं हुआ है. अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार (शाइना NC) बाहर से आई हैं और वह एक ‘इम्पोर्टेड माल’ हैं. अगर वह एक ‘इम्पोर्टेड माल’ हैं, तो यह महिला का अपमान कैसे है?”
उन्होंने आगे कहा, “आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास देखना चाहिए. ‘बाहर का माल है तो बाहर का माल है’. अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है. इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है.”
यह भी पढ़ें: पहली बार कनाडा ने भारत को बताया खतरा पैदा करने वाला देश, लिस्ट में इन 5 देशों का नाम शामिल