Weather Update: नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही हल्की-हल्की ठंड महसूस होने लगी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद मौसम में बदलाव नजर आने लगे हैं. सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस हो रही है तो वहीं दिन में अभी भी तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (Weather Update) की मानें तो रविवार (3 नवंबर) और सोमवार (4 नवंबर) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
तापमान में होगी और गिरावट
आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. 5 से 7 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस दौरान भी सुबह के समय धुंध रह सकती है, वहीं दिन में आसमान साफ रहेगा. बता दें कि 7 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.
15 नवंबर से बढ़ सकती है ठंड
बिहार की बात करें तो आज (03 नवंबर) दिन के तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली. जैसे-जैसे उत्तर पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ेगा तो इसका असर देखने को मिल सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि छठ के दिनों में मौसम में बदलाव दिख सकता है. 15 नवंबर से सभी राज्य के मौसम में पूरी तरह से बदलाव हो सकता है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. नवंबर महीने के पहले ही दिन से बदलाव दिखने लगा है. जानकारी के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. जिसके कारण अगले तीन से चार दिनों में तापमान में भारी गिरावट हो सकती है. IMD ने अगले 5 दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस के गिरावट होने की आशंका जताई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से सुबह-शाम घना कोहरा होने लगा है.
इन राज्यों में हल्की ठंड शुरू
राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब में सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ने लगी है. हो सकता है कि पहाड़ी राज्यों में इस हफ्ते ठंड बढ़ जाए. बता दें कि इस बार नवंबर में बहुत अधिक ठंड नहीं पड़ने वाली. विशेषज्ञों के अनुसार पिछले सालों के मुकाबले इस साल नवंबर में ठंड कम रहेगी. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इस हफ्ते से ठंड बढ़ने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट से पहले इन अहम मुद्दों पर फैसला सुनाने वाले हैं CJI डी. वाई. चंद्रचूड़