Fire Broke out in kirti Nagar: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शनिवार रात (2 नवंबर) लकड़ी के सामान में आग लगी, जिसके बाद कमरे में दम घुटने से 2 लोगों की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, दो लोग कमरे में सो रहे थे और आग लगने के बाद कमरे से बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर ये (Fire Broke out in kirti Nagar) आग कैसे लगी? आग लगने के बाद कमरे में सो रहे लोग बाहर क्यों नहीं निकल पाए? बता दें कि दिल्ली के कीर्ति नगर में बड़ी फर्नीचर मार्केट है. यहां लड़की के कई गोदाम हैं.
गाजियाबाद में भी लगी आग
वहीं यूपी के गाजियाबाद में मधु विहार खोरा इलाके में कल रात एक घर में आग लग गई, मौके पर पहुंची 10 दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया, “रात करीब 9:44 बजे वैशाली फायर स्टेशन को सूचना मिली कि मधु विहार खोरा इलाके में एक घर में आग लग गई है. मौके पर 4 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. आग बुझाने का काम तुरंत शुरू हुआ और हमने आसपास के 7-8 घरों से लोगों को बाहर निकाला. साहिबाबाद और कोतवाली फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियां बुलाई गईं, कुल 10 दमकल गाड़ियां मौके पर थीं, कोई हताहत नहीं हुआ.”
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के मौसम में बदलाव, इन राज्यों में ठंड का होने लगा एहसास