दिल्ली में अनियंत्रित DTC बस ने दो लोगों को कुचला… हुई मौत

Published
Delhi Road Accident

Delhi Road Accident: दिल्ली में सड़क हादसों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार (4 नवंबर) देर रात ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ. यह घटना दिल्ली के आउटर रिंग रोड स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के पास हुई. एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइन्स पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौत हो गई.

हादसे में दो लोगों की मौत

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी शहर के सिविल लाइंस में एक अनियंत्रित दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी बस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बस (Delhi Road Accident) ने एक व्यक्ति और पीएस सिविल लाइंस के एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी और रिंग रोड के मोनेस्ट्री मार्केट के पास डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

मृतक पुलिस कांस्टेबल की पहचान विक्टर के रूप में की गई है, जो कि नागालैंड का रहने वाला था और पीसीआर बाइक पर गश्त कर रहा था. वह जून 2023 से सिविल लाइंस थाने में तैनात था. वहीं दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

अनियंत्रित होकर टकराई डीटीसी बस

पुलिस को सोमवार रात लगभग 10:38 बजे घटना की जानकारी मिली थी. अभी तक के जांच में पता चला है कि अनियंत्रित डीटीसी बस फुटपाथ पर चढ़ गई और बिलबोर्ड पोल से टकरा गई.

मामले में की जा रही कानूनी कार्रवाई

इस घटना में एक शख्स और पीएस सिविल लाइंस के एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार बस ब्रेकडाउन की स्थिति में थी और बस में डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर कोई यात्री नहीं था. दिल्ली पुलिस ने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं डीटीसी बस के चालक विनोद कुमार निवासी गाजीपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: भारत ने लगाई क्लास तो एक्शन में आई टूडो सरकार, हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों के साथ प्रदर्शन करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड