नई दिल्ली/डेस्क: 30 अगस्त यानी आज से एशिया कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम पाक में मैच नहीं खेलेगी। इसलिए टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान और कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत को छोड़कर बाकी टीमें एक-एक मैच पाकिस्तान में खेलेगी।
वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। जिसके लिए टीम इंडिया आज श्रीलंका पहुंच चुकी है। बैंगलोर से श्रीलंका पहुंचने में टीम इंडिया को ज्यादा समय नहीं लगा है।
श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया
एशिया कप के लिए टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर फ्लाइट की तस्वीरें शेयर की है। जो काफी वायरल हो रही है। तिलक वर्मा और रवींद्र जडेजा ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फ्लाइट की तस्वीरें शेयर की है और फैंस को श्रीलंका जाने की जानकारी दी है। भारतीय टीम तीन दिन बाद यान 2 सितंबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जिसके लिए सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं।
इसके अलावा 4 सितंबर को भारत का मुकाबला नेपाल के साथ होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया को एशिया कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
6 टीम ले रही हिस्सा
अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए, इस बार एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है और सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को एक ग्रुप में और श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है। एशिया कप में नेपाल की टीम पहली बार हिस्सा ले रही है और नेपाल का पहला ही मैच पाक जैसी मजबूत टीम के साथ होने जा रहा है।
लेखक: विशाल राणा