कांग्रेस नेता खेड़ा की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू…

Published
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से बृस्पतिवार को इंडिगो के एक विमान से उतार दिया गया था। जिसक कारण इंडियो की एक फ्लाइट कैंसिल हो गई थी। जिसके बाद उस फ्लाइट के सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया। खेड़ा दिल्ली से रायपुर कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। ये अधिवेशन शुक्रवार को होना है। मिली जानकारी के अनुसार, पवन खेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

पवन खेड़ा गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस पर दोपहर 3 बजे से सुनवाई शुरू हो गई है। अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका दायार की है।

क्या है मामला?

बता दें कि हाल ही में गौतम अडानी मुद्दे पर सरकार पर हमला करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र दामोदरदास मोदी को नरेंद्र गौतमदास मोदी के रूप में संदर्भित करने के लिए पवन खेड़ा की आलोचना की गई थी।