नई दिल्ली/डेस्क: उत्तर प्रदेश की लोकसभा चुनाव की हॉट सीट में शामिल गाजीपुर पर आज अफजाल अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. गाजीपुर में 1 जून 2024 यानि आखिरी चरण में मतदान होने हैं.
आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत अंसारी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. अफजाल अंसारी के साथ उनके कई समर्थक भी साथ दिखे.
हाईकोर्ट में आज सुनवाई
वहीं, दूसरी तरफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अफजाल अंसारी पर सुनवाई होनी थी लेकिन वो टल गई. अदालत में बहस के दौरान अधिवक्ता जीएस चतुर्वेदी और दयाशंकर मिस्र ने अफजाल अंसारी का पक्ष रखते हुए कहा कि उनको रंजिश में फंसाया जा रहा है. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.
यह था पूरा मामला
दरअलस, सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी पर भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के हत्या का आरोप है. इसी मामले के चलते अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट का केज दर्ज था. 29 अप्रैल 2023 को अफजाल अंसारी को कोर्ट ने दोषी मानते हुए 4 साल की कैद और 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया था. इसी सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से गुहार लगाई है.
लेखक- वेदिका प्रदीप