‘झारखंड के 25 साल पर भाजपा के 25 संकल्प’… अमित शाह ने जारी किया मेनिफेस्टो

Published
Jharkhand Assembly Election

Jharkhand Assembly Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड का ये चुनाव ना केवल सरकार बदलने का चुनाव है बल्कि झारखंड का चुनाव झारखंड (Jharkhand Assembly Election) का भविष्य सुनिश्चित करने का चुनाव है.

अमित शाह ने कहा, झारखंड की महान जनता ने तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर पीएम मोदी के नेतृत्व में चलती हुई भाजपा सरकार चाहिए. घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता रोटी, बेटी, माटी तीनों को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पैर ना मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए.

झारखंड के 25 साल पर भाजपा के 25 संकल्प

  • लक्ष्मी जोहार योजना के तहत ₹500 में देंगे गैस सिलेंडर साल में दो सिलेंडर देंगे बिल्कुल मुफ्त.

  • 2.87 लाख सरकारी पदों पर करवाएंगे निष्पक्ष भर्ती देंगे 5 लाख स्वरोजगार के अवसर.

  • युवाओं को करियर में मदद के लिए 2 वर्षों तक प्रति माह मिलेगी ₹2,000 की प्रोत्साहन राशि.

  • 21 लाख परिवारों को देंगे अपना पक्का घर, मुफ्त बालू और नल कनेक्शन का उपहार.

  • गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2,100.

  • भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठियों को रोकने और कब्जाई गई जमीनों को वापस लौटाने के लिए लागू होगा सख्त कानून.

  • सिर्फ ₹1 की स्टांप ड्यूटी से सशक्त होगी नारी शक्ति.

  • JSSC- CGL परीक्षा को करेंगे रद्द पूर्वगत CGL परीक्षा और सभी प्रमुख पेपर लीक के मामलों की करवाएंगे CBI जांच.

  • बीएड, नर्सिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सरकारी संस्थानों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा निजी संस्थानों में ट्यूशन फीस होगी माफ.

  • झारखंड में विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए पुनर्वास आयोग का करेंगे गठन.

  • आदिवासी संस्कृति को पुनर्स्थापित और प्रोत्साहित करने के लिए सिद्धो-कान्हो शोध केंद्र करेंगे स्थापित.

  • फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों को केजी से पीजी तक देंगे मुफ्त शिक्षा.

  • मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 6 पोषण किट और ₹21,000 की सहायता करेंगे प्रदान.

  • 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज करेंगे स्थापित.

  • 2 साल के भीतर नक्सलवाद का करेंगे खात्मा मुखियाओं का वेतन दोगुना कर ₹5000 करेंगे.

  • झारखंड को 2027 तक मानव तस्करी मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा की करेंगे शुरूआत.

  • कृषक सु-नीति के तहत ₹3,100 प्रति क्विंटल तक धान की खरीद 5 एकड़ तक की भूमि पर ₹5,000 प्रति एकड़ के लिए कृषि आशीर्वाद योजना करेंगे लागू.

  • सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण व्यवस्था यथावत रखेंगे जारी ओबीसी के लिए 27% आरक्षण रहेगा बरकरार.

  • डायमंड क्वॉड्रिलैटरल एक्सप्रेसवे का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25,000 किमी सड़कों का निर्माण, हर जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से जोड़ने के लिए रेल नेटवर्क का करेंगे विस्तार.

  • राज्य से बाहर रहने वाले झारखंडियों की सहूलियत के लिए देश के सभी प्रमुख शहरों में झारखंड जोहार भवन का करेंगे निर्माण.

  • वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के लिए ₹2,500 तक मासिक पेंशन होगी लागू.

  • ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए MSP में अरहर और मड़ुआ को शामिल कर, आदिवासी ब्लॉकों में प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करेंगे.

  • आदिवासी समुदाय को समान नागरिक संहिता (UCC) के दायरे से रखेंगे बाहर, PESA कानून से मुखियाओं एवं पंचायती राज संस्थाओं को बनाएंगे सशक्त.

  • झारखंड को कौशल विकास के हब के रूप में करेंगे विकसित, झारखंड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग (JIST) कार्यक्रम शुरू कर 5 लाख युवाओं को ट्रेनिंग और ₹1 लाख की वित्तीय साहयता करेंगे प्रदान.

  • झारखंड को पर्यटन का हब बनाने के लिए आदिवासी सर्किट, इको-टूरिज्म और सांस्कृतिक केंद्रों का विकास करेंगे.

यह भी पढ़ें: CM योगी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन