PM Modi’s Today Schedule: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। सभी पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी आज (13 मई) बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में अलग-अलग शहरों में चुनावी रैलियां करने वाले हैं।
बिहार में चुनावी रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 मई) को बिहार के पटना में रोड शो किया था। जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आज पीएम मोदी बिहार के अलग-अलग शहरों में तीन चुनावी रैलियां करेंगे। रैली में जाने से पहले पीएम मोदी सुबह 8: 45 बजे पटना साहिब में गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। फिर पीएम मोदी हाजीपुर में सुबह 10:30 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहां से पीएम मोदी 12 बजे मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली करेंगे। मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली करने के बाद पीएम सारण में 1:30 बजे चुनावी रैली करेंगे। बता दें कि सारण से पार्टी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी मैदन में है और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें टक्कर दे रही हैं।
वाराणसी में करेंगे रोड शो
पीएम मोदी बिहार में चुनावी रैली करने के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाएंगे। वहीं वह शाम 4:50 बजे पं. मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। फिर शाम 5 बजे पीएम मोदी रोड शो और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी नामांकन करने से पहले सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और लगभग 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10:45 बजे नामांकन करने से पहले NDA नेताओं के साथ बैठक करेंगे और 11:40 बजे नामांकन करेंगे।
लेखक: रंजना कुमारी