नई दिल्ली। पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को PCB ने पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. बाबर आजम द्वारा सीमित ओवरों की कप्तान छोड़ने के बाद रिजवान को यह जिम्मेदारी दी गई है. वनडे और टी20 के लिए रिजवान को जहां टीम का कप्तान बनाया गया तो वहीं सलमान अली आगा टीम के उप-कप्तान होंगे.
पाकिस्तान के नए कप्तान के पास पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी करने का अनुभव है.जिसके आधार पर पीसीबी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दे कि रिजवान पहली बार पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 में कप्तानी करेंगे.
कप्तान के तौर पर रिजवान का पहला दौरा
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले PCB ने नए कप्तान के नाम का एलान करते हुए, दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का भी ऐलान किया. बोर्ड ने उसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया. ज्ञात हो कि कप्तान के तौर पर रिजवान का पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, जहां मेन इन ग्रीन 4-18 नवंबर के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेंगी. इसके बाद वह जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम की अगुवाई करेंगे.
इन खिलाड़ियों की वापसी
हालांकि 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाली सीरीज में 3 टी20 मैचों के लिए उन्हें आराम दिया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों से ब्रेक के बाद बाबर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के लिए वापस आ गए हैं, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें भी आराम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : 26/11 मुंबई हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं, लेकिन अब बख्शे नहीं जाएंगे आतंकवादी: एस जयशंकर