Benefits of Eating Soaked Almonds: बादाम खाना हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यदि बादाम भीगे (Benefits of Eating Soaked Almonds) हुए है तो उसके फायदे ओर भी बढ़ जाते है। भीगे हुए बादाम में पोषक तत्वों का स्तर बढ़ जाता है, जिसकी वजह से बादाम को न्यूट्रिएंट्स का पावर हाउस भी कहा जाता है।
भीगे हुए बादाम खाने के फायदे
वहीं, आपको बता दें कि यदि और रोजना भीगे हुए बादाम खाते है तो इससे आपके कॉम्पलेक्शन में निखार आता है। इसलिए अपने रेगुलर स्किन केयर रूटीन में बादाम को रगड़े। ऐसे में आइए जानते है भीगे हुए बादाम खाने से हमारी त्वचा को क्या फायदे होते है?
स्किन को हाइड्रेट रखता है
भीगे हुए बादाम में पानी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो हमारे शरीर को हाइड्रेटेड रखने में सहायता करता है। हेल्दी और सॉफ्ट स्किन के लिए हाइड्रेट रहना आवश्यक है, क्योंकि यह शरीर की गंदगी को पसीने और पेशाब के द्वारा बाहर निकालने में मदद करता है और साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को बढाता है।
कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है
भीगे हुए बादाम में मौजूद विटामिन ई, कोलेजन को बूस्ट करने में सहायता करता है। कोलेजन एक प्रोटीन होता है जो स्किन का स्ट्रक्चर बनाती है और कसाव बनाए रखने में सहायता करती है। इसकी मदद से झुर्रियां और महीन रेखाएं भी कम होती है।
मॉइश्चराइज करता है
बादाम में हेल्दी फैट पाएं जाते हैं। इससे त्वचा को अंदर से नमी मिलने में दिक्कत नहीं होती। रोजाना भीगे हुए बादाम खाने से त्वचा की नमी बेहतर हो सकती है और रूखी, पपड़ीदार और जलन वाली त्वचा से काफी हद तक आराम पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Monsoon Season Craving: बारिश और पकौड़े के बीच क्या है कनेक्शन? जानें