जयपुर। राजस्थान में लाल डायरी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. विधानसभा से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान में लाल डायरी के कथित तौर पर तीन पन्ने सार्वजनिक कर दिए हैं. जिसको लेकर गुढ़ा ने दावा किया है कि इन पन्नों में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की लिखावट है. इन पन्नों में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव समेत अन्य लोगों से लेन-देन का जिक्र किया गया है.
गुढ़ा बोले सरकार मुझे कर रही ब्लैकमेल
गुढ़ा ने कहा कि मैं सरकार को नहीं, सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है. बर्खास्त मंत्री ने दावा किया कि इस डायरी में मुख्यमंत्री के करीबी की ही हैंडराइटिंग है. डायरी के कुछ पन्ने मिसिंग हैं, लेकिन मेरे पास जो पन्ने हैं, वह मैं जारी करूंगा. बता दें कि डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लेनदेन की बातें कोडवर्ड में हैं.
जनता पर बोझ डाल रही सरकार: रामलाल शर्मा
राजेंद्र गुढ़ा के पन्ने सार्वजनिक करने के बाद बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिजली पर फ्यूल चार्ज के नाम पर पैसा बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली का बिल नहीं बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार फ्यूल सरचार्ज के नाम पर जनता पर बोझ लाद रही है.
कांग्रेस को अपना घर संभालना चाहिए : सीपी जोशी
इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि लाल डायरी में कुछ तो ऐसा है कि सरकार डरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है आखिर इस जायरी में क्या है. उन्होंने कहा कि भाजपा पर हमला बोलने से पहले कांग्रेस को अपना घर संभालना चाहिए.
(Also Read- Rajasthan Assembly Session: विधानसभा में हंगामे के बीच 23 मिनट में पारित हुए 5 बिल)