नवजात शिशुओं को चोरी कर सोशल मीडिया पर प्रचार कर बेचने का धंधा

Published

उत्तर प्रदेश: मथुरा नवजात शिशुओं को चोरी कर सोशल मीडिया पर प्रचार कर बेचने का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. सोशल मीडिया पर चल रहे एक विज्ञापन जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए बच्चे की उपलब्धता सम्बन्धी विज्ञापन अंकित था. उसमें दिये गये मोबाइल नम्बर पर पुलिस टीम द्वारा वार्ता की गई. तो विज्ञापन में लिखे नम्बर बात की उनके पास आज की ही पैदा हुई एक नवजात बच्ची है. उन लोगों ने यह भी बताया कि वो लड़के के लिए चार लाख रुपये और लड़की के लिए दो लाख रुपये लेते हैं. इस पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उन्हें बच्चा लेकर मथुरा बुला लिया और बच्ची के तीनों अभियुक्तों को राधिका विहार तिराहा से गिरफ्तार कर लिया.

सीडब्लूसी एंव मानव तस्करी विरोधी इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई व साइबर सेल मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में नवजात शिशु तस्कर गिरोह से सम्बन्धित एक महिला सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से एक नवजात शिशु (बच्ची) बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक ये लोग अब तक 20 से 25 बच्चों को खरीद बेच चुके है. कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानव तस्करी विरोधी इकाई जनपद मथुरा कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल जनपद मथुरा जयवीर सिह, अध्यक्ष सीडब्लूसी जिला मुख्यालय जनपद मथुरा राजेश दीक्षित, सदस्य सीडब्लूसी जिला मुख्यालय जनपद मथुरा मोहनी शर्मा आदि शामिल थे. मोहनी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 370 (4), 34 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.

एसपी क्राइम के नेतृत्व में एक मानव तस्करी गैंग का खुलासा किया गया है. इसमें नवजात बच्चों की तस्करी का मामला सामने आया है. इसमें तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं.

लेखक: इमरान अंसारी