एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, दुबई से दिल्ली आया था प्लेन… जांच जारी

Published
Cartridge found in Air India

Cartridge found in Air India: पिछले काफी समय से फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. इस बीच अब एयर इंडिया के विमान में कारतूस मिला है. विमान दुबई से दिल्ली लैंड हुई थी. विमान की एक सीट के पॉकेट से कारतूस बरामद किया गया. इस घटना के बाद स्टाफ ने सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 27 अक्टूबर की है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जारी किया बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली उतरने के बाद विमान AI916 की एक सीट की जेब में एक गोला-बारूद कारतूस मिला. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित विमान से निकल चुके थे. एयर इंडिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही एयरपोर्ट पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मिल रही धमकियां

बता दें कि इससे पहले इंडियन एविएशन कंपनियों द्वारा संचालित 25 से अधिक घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 25 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली. पिछले दिन 12 दिन के अंदर 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली थी. इनमें से अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के द्वारा दी गई थी.

केंद्र सरकार ने अपनाया सख्त रवैया

वहीं केंद्र सरकार ने इन धमकियों पर सख्त रवैया अपनाते हुए आईटी मिनिस्ट्री ने 26 अक्टूबर को एडवाइजरी जारी किया. जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा था कि यदि वे ऐसी झूठी सूचनाओं को फौरन नहीं हटाते हैं तो उन्हें आईटी एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द कर दी जाएगी. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि ऐसी सूचनाओं को तुरंत हटाकर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को देनी होगी.

यह भी पढ़ें: आतंकवादियों को मारने की बजाय…, जानें फारूक अब्दुल्ला ने बडगाम आतंकी हमले में किस बात पर जताया शक?