इटारसी पावर हाउस में गोवंश को किया एकत्रित,वीडियो हुआ वायरल

Published

बुधनी/मध्य प्रदेश: इटारसी पावर हाउस में प्रशासन ने गोवंश को इकट्ठा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के चकल्दी और गोपालपुर पहुंचे हैं। क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगात दी गई और गौ-माता की रक्षा और उनकी व्यवस्था के लिए आश्वासन भी दिया। 

वहीं, रोड पर हजारों की संख्या में बैठने वाली गोवंश को प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आने से 2 घंटे पहले इटारसी के पावर हाउस,प्रांगण में एकत्रित कर दिया। अधिकारियों की इस हरकत से प्रशासन की काफी किरकिरी हुई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  बीजेपी की सरकार में  गौ माताओं की दयनीय स्थिति के लिए शिवराज सरकार जिम्मेदार है। कमलनाथ सरकार ने हर पंचायत में गौशाला बनाने का निर्णय लिया, कई ग्राम पंचायतों में गौशाला का निर्माण भी कराया गया। बीजेपी ने सत्ता में आते ही उनको शालाओं का काम रोक दिया, जिसके कारण गौ माताओं की दुर्दशा हो रही है।

रिपोर्ट: नितिन मालपानी

लेखक: रोहन मिश्रा