मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को दिया तोहफा! इन फसलों पर बढ़ाई MSP

Published

नई दिल्ली।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सीजन 2025-26 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार देश में किसानों के कल्याण के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है.सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी है.

इन रबी फसलों के MSP में वृद्धि

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि 2025-26 सीजन के लिए गेहूं और चना सहित अन्य रबी फसलों के MSP में वृद्धि की है.

  • सरसों – 300 रुपये प्रति क्विंटल
  • मसूर – 275 रुपये प्रति क्विंटल
  • चना-210 रुपये प्रति क्विंटल
  • गेहूं-150 रुपये प्रति क्विंटल
  • कुसुम-140 रुपये प्रति क्विंटल
  • जौ -130 रुपये प्रति क्विंटल

उत्पादन लागत में 1.5 गुना की वृद्धी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सीजन 2025-26 के लिए MSP में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप तय की गई है. यह उत्पादन की अखिल भारतीय औसत लागत का कम से कम 1.5 गुना है. इसका अपेक्षित मार्जिन गेहूं के लिए 105% रेपसीड और सरसों के लिए 98% और कुसुम के लिए 50% है. रबी फसलों के MSP में की गई इस बढ़ोतरी से किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा.

ये भी पढ़ें: भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में आज दिखेगा supermoon, आसान टिप्स से स्मार्टफोन में कैद कर सकते है तस्वीर