मेरे माता-पिता के लिए दुआ करना,मैं चाहें जहां रहूं, दिल्ली के काम…- CM केजरीवाल

Published
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

CM Arvind kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस काफ्रेंस की जिसमें उन्होंने 1 जून को खत्म हो रही अपनी अंतरिम जमानत पर कहा, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव-प्रचार करने के लिए 21 दिन की मौहलत दी थी। परसो मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इसका मुझे फक्र है। इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश की, मुझे चुप करने की कोशिश की लेकिन ये सफल नहीं हुए। इन्होंने मेरी दवाईयां रोक दीं, जेल में इन्होंने कई दिन मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए। जेल में मैं 50 दिन था, इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया। जब मैं जेल गया तब मेरा वजन 70 किलो था आज 64 किलो है। डॉक्टर कह रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है।

इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, परसो में सरेंडर करूंगा। आप अपना ख्याल रखना। मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं चाहें जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। मैं लौट कर हर मां-बहन को हर महीने हजार रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस काफ्रेंस में आगे कहा कि, मैंने हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है। आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना। उनके लिए दुआ करना, भगवान से प्रार्थना करना । दुआ में बड़ा ताकत होती है।”

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *