CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह इस बात का ध्यान रखें कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक राज्य में बिजली कटौती न हो.
बैठक कर आदेश को किया जारी
बता दें कि इस दौरान कई हिंदू त्योहार है. सीएम ने संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक में इस आदेश को जारी किया है.
28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “दीपावली, धनतेरस, छठ पूजा आदि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में आगामी 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.”
पुलिस प्रशासन को दिए साफ निर्देश
CM Yogi ने आगे कहा, “पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश है कि सभी पर्व-त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें, अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटें तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें. फेक न्यूज फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.”
अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने कहा, “साथ ही, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को किसी भी स्तर पर विलम्ब किए बिना दीपावली से पहले निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.”
यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित, NIA ने कसा शिकंजा