दाढ़ी को हल्के में न लें, इसने महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने का काम किया- CM Eknath Shinde

Published
CM Eknath Shinde
CM Eknath Shinde

CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी प्रवेश समारोह के लिए जालना गए. जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जालना सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि “दाढ़ी को हल्के में न लें, दाढ़ी ने आपकी महाविकास अघाड़ी सरकार को गर्त में पहुंचाने का काम किया है.” इसी के साथ सीएम शिंदे ने आगे कहा कि “मराठवाड़ा को सूखा महल कहा जाता है, हम इसे मिटा देंगे और मराठवाड़ा को अकाल मुक्त करेंगे.”

CM एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना!

CM Eknath Shinde ने अपने संबोधन में आश्वासन देते हुए कहा कि “हम आने वाले समय में नदी जोड़ो परियोजना के बहते पानी को मराठवाड़ा की ओर मोड़ देंगे. आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसलिए हमने अक्टूबर और नवंबर महीने के पैसे महिलाओं के बैंक खाते में एडवांस में जमा कर दिए हैं.” इसी के साथ सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपकी प्रतियोगिता मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं है, आपकी प्रतियोगिता विपक्ष के नेता के चेहरे के लिए है.” उन्होंने आगे कहा कि “मैं अपनी बहनों को 1500 पर नहीं रखना चाहता, उन्हें करोड़पति बनाना चाहता हूं.” मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि जिस दिन धनुष-बाण खतरे में आ गया, उस दिन बालासाहेब के शिष्य, दिघे साहेब के शिष्य ने सत्ता को ललकारा था.