घाटी में दो जगह पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक तीन आतंकी ढेर

Published

श्रीनगर और साउथ कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार (2 अक्तूबर) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई जगहों पर मुठभेड़ की खबर सामने आई है. अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया. इसके साथ ही अनंतनाग के कछवान क्षेत्र में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में अब तक दो विदेशी आतंकियों (एफटी) की मौत हो चुकी है, जबकि घटनास्थल पर अभी तीन और आतंकियों की मौजूदगी का अनुमान है. मुठभेड़ में भारतीय सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल्स (19 RR) और 7 पैरा यूनिट ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया.

श्रीनगर के खानयार में भी मुठभेड़ जारी

श्रीनगर के खानयार इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों के अनुसार, सुबह सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. आतंकियों ने जवाब में गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की. हालांकि, इस मुठभेड़ में अब तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है. 28 अक्टूबर 2024 को अखनूर इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. गुलमर्ग के पास भी एक आतंकी हमले में दो सैनिकों और दो स्थानीय पोर्टरों की जान चली गई थी. इस हमले में घायल एक और सैनिक ने बाद में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई थी.

सुरक्षाबल सतर्क, आतंकियों पर कड़ी नजर

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच सुरक्षा बलों ने सख्त रुख अपनाया है. लगातार सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ों से आतंकियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा, और शांति बहाल रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.