श्रीनगर के खानयार इलाके में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर… सर्च ऑपरेशन जारी

Published
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शनिवार (2 नवंबर) की सुबह से ही सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर जारी है. जहां अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया तो वहीं श्रीनगर के खानियार में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया. हालांकि अभी भी एक से दो आतंकी वहां छिपे हैं.

बता दें कि जिस मकान में आतंकी छिपे थे, वहां बड़ा धमाका भी हुआ है. जिसके बाद मकान में आग लग गई. वहीं इस ऑपरेशन में सेना के कई जवान भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि खानयार में लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली. खबरों के मुताबिक, इसमें लश्कर का बड़ा कमाडंर छिपा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में हैं, वहीं सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया. सुबह से ही सुरक्षाकर्मी आतंकियों के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. जिस वजह से रूक-रूक कर फायरिंग भी हो रही थी. इसमें चार जवान घायल भी हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, मकान में छिपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना ने किसी प्रकार के केमिकल का प्रयोग किया, ताकि मकान के एक हिस्से में आग आग सके. जिससे अंदर छिपे आतंकी धुआं और आग देखकर बाहर निकले और उन्हें पकड़ा जा सके.

ताबड़तोड़ चली गोलियां

इससे पहले खानयार में रूक-रूक कर फायरिंग हो रही थी. जिसका वीडियो भी सामने आया. वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग और धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, दुबई से दिल्ली आया था प्लेन… जांच जारी