5 साल बाद पाली में फैला आई फ्लू, 300 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल 

Published
Flu spread in Pali after 5 years, more than 300 patients reached the hospital
Flu spread in Pali after 5 years, more than 300 patients reached the hospital

पाली। प्रदेश में बदलते मौसम के कारण आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में चित्तोड़गढ़ में 300 से अधिक मरीज आई फ्लू के पाए गए, वहीं अब पाली जिले में भी मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है. बता दें कि जिले में पूरे 5 साल बाद आई फ्लू ने अपना असर दिखाना शुरू किया है. 

हर दिन आ रहे 300 मामले 

पाली जिला मुख्यालय के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में हर दिन 300 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. मरीजों का इलाज जारी है, लेकिन ऐसे में चिंता का विषय है कि आए दिन मरीजों में आई फ्लू संक्रमण बढ़ रहा है. दरअसल बदलते मौसम की वजह से यह समस्या बनती जा रही है. जिला मुख्यालय पर अस्पताल में जांच करवाने के लिए मरीजों को एक ही ओपीडी में देखने व्यवस्था की गई है. 


मरीजों को दी जा रही हिदायत

वहीं आने वाले मरीजों को साफ कपड़ा रखने और आंखों पर चश्मा लगाने की हिदायत दी जा रही है. चिकित्सकों की सलाह पर लोग बीमारी से बचने का उपाय कर रहे हैं. इस बीमारी में खासकर आंखों से पानी आने के साथ ही चिपचिपा पदार्थ निकलना शुरू हो जाता है, तो आंख लाल होने लगती है. इस बीमारी में सबसे अधिक बच्चें चपेट आ रहे हैं।  

(रिपोर्ट- हस्तपाल सिंह)

(Also Read- मौसम परिवर्तन से हो रही Eye Flu बीमारी, ऐसे रहें सतर्क)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *