Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख आज अपना 59वें जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल उनके जन्मदिन पर उनके घर मन्नत के बाहर हजारों की संख्या में लोग आते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके घर के बाहर सब कुछ खाली है और सन्नाटा पसरा हुआ है.
‘मन्नत’ के बाहर जुटी भीड़ को हटाया गया
बता दें कि पुलिस ने शाहरुख (Shah Rukh Khan) के घर ‘मन्नत’ के बाहर जुटी भीड़ को हटाया. सुबह से ही वहां किसी को भी खड़े होने की इजाजत नहीं है. हर साल शाहरुख अपने जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ से लोगों को अपनी झलक दिखाते हैं. वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद नजारा कुछ और ही है.
सभी हस्तियां और पुलिस अलर्ट मोड पर
बॉलीवुड की लगभग सभी हस्तियां और पुलिस अलर्ट मोड पर है. जानकारी मिली है कि यही वजह है कि शाहरुख आज अपने फैंस को अपनी झलक नहीं दिखाएंगे. खबरों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने ही शाहरुख खान को कहा है कि वे हर साल की तरह इस साल बाहर न निकलें. इस वजह से पुलिस ने सुबह 9.30 बजे से यहां से लोगों को हटाना शुरू कर दिया था.
मन्नत के बाहर पसरा सन्नाटा
शुक्रवार रात को भी भारी संख्या में मन्नत के बाहर भीड़ इकट्ठा थी. कल रात और आज सुबह हजारों की संख्या में लोग आए हुए थे. लेकिन आज यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ के बाहर आने वाले लोगों को लगभग एक किलोमीटर दूर ही रोका जा रहा है. जिससे कोई भी शाहरुख के घर तक ना आ पाए.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को बताया फर्जी तो पीएम मोदी पर भड़के जयराम रमेश, बता दिया नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री