Farmers Protest: शंभू रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में बैठे किसान, पंजाब में 32 जगहों पर रेलवे ट्रैक पर हुए जमा

Published
Farmers Protest

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर के पास मोहम्मदपुर गांव में रेलवे लाइन पर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, किसने की ओर से कुछ समय पहले 3 अक्टूबर को पूरे भारत में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया गया था। जिसके तहत आज पंजाब में 32 जगह पर रेलवे ट्रैक जाम किए जा रहे हैं।

इसी के तहत शंभू बॉर्डर के नजदीक भी बड़ी गिनती में किसान जुटने शुरू हो चुके हैं। बता दें कि किसान लखीमपुर खीरी के आरोपियों को सज़ा दिलाने के लिए पूरे भारत में प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके लिए 2 घंटे तक किसानों ने रेल रोको प्रदर्शन किया है।

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का धरना

बता दें कि किसान (Farmers Protest) अपनी मांगों को लेकर 12 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों को मनाने के लिए कई बार बात हो चुकी है। लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद किसानों का मामला पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एक स्थाई कमेटी का गठन किया है जोकि सीधा किसानों से बातचीत करेगी।

यह भी पढ़ें: Manish Sisodia News: केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी छोड़ेंगे अपना बंगला, जानें- कहां होगा नया ठिकाना?