Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इसी बीच श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.
इलाके में कई घरों को खाली कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाके (Jammu Kashmir) में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी
जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया. जिसके जवाब में सेना ने तुरंत कार्रवाई की. फिर आतंकी भाग निकले. वहीं आतंकियों ने बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की.
7 लोगों की हो गई थी मौत
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमलों में तेजी देखी गई है. बीते दिनों श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जेड-मोड़ पर सुरंग निर्माण पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 7 लोगों ने अपनी जान गवां दी.
बीते 24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक अन्य मजदूर शुभम कुमार को भी गोली मारकर घायल कर दिया था.