G20 Dinner Menu: रात्रिभोज का मेहमानों ने लिया आनंद, जानिए रात्रिभोज के मेन्यू में क्या रहा खास?

Published

G20 Dinner Menu: जी20 शिखर सम्मेलन का पहला दिन बहुत ही अच्छा रहा। इसमें कोई सक नहीं है कि जी-20 समिट के पहले दिन भारत को बड़ी सफलता मिली। भारत के लिए सबसे बड़ी सफता ये रही कि बैठक में भारत की ओर से पेश घोषणा पत्र पर सहमति बन गई और पास भी हो गया। 37 पन्नों के घोषणा पत्र में भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की नीति साफ झलकती है।

बता दें कि जी-20 समिट के पहले दिन सम्मेलन के दो सत्रों में चर्चा हुई। वहीं समिट के पहले दिन भारती की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित जी-20 रात्रिभोज में मेहमान शामिल हुए। रात्रिभोज में पहुंचे मेहमानों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने स्वागत किया।

जानिए रात्रिभोज के मेन्यू में क्या है खास?

शुरुआती व्यंजन

पात्रम ‘ताजी हवा का झोंका’
दही के गोले और भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न लीफ क्रिस्प (दूध, गेहूं और मेवा युक्त)

मुख्य व्यंजन

वनवर्णम ‘मिट्टी के गुण’
ग्लेजड कॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न क्रिस्प और करी पत्ते के साथ तैयार केरल लाल चावल के साथ परोसे गए कटहल गैलेट (दूध और गेहूं युक्त)

भारतीय रोटियां
  • मुंबई पाव
    कलौंजी के स्वाद वाले मुलायम बन (दूध और गेहूं युक्त)
  • बाकरखानी
    इलायची के स्वाद वाली मीठी रोटी (दूध, चीनी और गेहूं युक्त)
मिष्ठान

मधुरिमा ‘स्वर्ण कलश’
इलायची की खुशबू वाला सांवा का हलवा, अंजीर-आडू मुरब्बा और अंबेमोहर राइस क्रिस्प्स (दूध, श्रीअन्न, गेहूं और मेवा युक्त)

पेय पदार्थ

कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जलिंग चाय

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *